Why KGN Group ??? / के.जी.एन. ग्रुप ही क्यूँ ???

yakubraza | 10:56 am | 1 टिप्पणियाँ

 Why KGN Group ???



 दोस्तों !
आज हजारों कम्पनियां और उसके लीडर हर जगह 
अपनी तारीफ करते हुवे नज़र आते हैं.
आजके इस कोम्पिटीशन के ज़माने में अगर आपके मन में 
यह सवाल पैदा हो की शिर्फ़
 के.जी.एन. ग्रुप ही क्यूँ ?
तो दोस्तों !
जवाब बेहद आसान है.
जो मैं आपको कुछ  छोटे से उदहारण के द्रारा समजाता हूँ.
आप कुछ साल पहले पीछे की कल्पना कीजिये 
जब कहीं दूर जाना हो तो केवल पैदल चलना ही एक विकल्प था.
उसके बाद जानवरों की सवारी आई और दूर जाना और आसान हुवा.
फिर साइकिल आई, फिर ल्युना, फिर मोटर साइकिल 
और आज मारुती कार, हेलिकोप्टर वगैरह आ गए.
चाहे आपको कितना ही दूर जाना हो 
आजके इस दौर में कुछ भी मुश्किल नहीं.
तात्पर्य बस इतना है की हर नया पुराने से बेहतर आया.
आज आपको कोई कहे की ल्युना लेकर मैं अमेरिका जाऊंगा 
तो आपको फ़ौरन हंसी आ जाएगी 
की यह व्यक्ति कौनसे ज़माने में जी रहा है ???

इसी तरह मोबाईल की बात करें की कुछ साल पहले 
पोस्टकार्ड , अंतरदेशीय पत्रकार्ड  या तार का ज़माना था.
फिर पेजर आया फिर टेलीफोन और आज हर जेब में मोबाइल आ गया.
क्या आज आपको किसीकी जेब में पेजर नज़र आता है ?
नही , क्यूंकि आज हर नया पुराने से बेहतर आ रहा है.

अयसे ही कंप्यूटर , इंटरनेट  जैसे
आप हजारों उदाहरन के बारेमे  सोच सकते हैं.
अब ज्यादा बात न करते हुवे सीधे MLM LEADER की बात करते हैं.
आप को पता होगा की न जाने कितनी पुरानि कम्पनियां 
अपनी कुछ न कुछ गलतियों की वजह से 
यातो फिर लीडरों की बे-इमानियों की वजह से 
आई और चली गयी. यहाँ उनका नाम लेना ज़रूरी नहीं 
बल्कि हमें सिख लेना ज़रूरी है.
की उनके वह क्या गलतियाँ  थी 
जिस वजह से यातो वह खुद बंद हो गयी 
या गोवरंमेंट ने बंद करवा दी.
इन सब बातो को ध्यान में रखकर 15 साल  का डायरेक्ट सेलिंग का नोलेज लेकर के.जी.एन. ग्रुप  अपनी पूरी तय्यारी के साथ मार्किट में आया.
अब आप खुद ही अंदाज़ा लगा सकते है की इसमें जुड़ने वालों की संख्या 
दुसरे सब लीडरों के ग्रुप से ज्यादा है.
क्यूंकि अब सब जान गए है की हर नया पुराना से बेहतर होता है.
समजदार को शिर्फ़ इशारा काफी है
------------------------------------------------------------- 
अपना समय देने के लिए धन्यवाद.
-------------------------------------------------------------

Category:

1 टिप्पणी:

इस पोस्ट के बारेमे कृपया अपनी महत्वपूर्ण राय दीजिये

अगली पोस्ट आपके इमेल पर

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner