Home �
Bill Gates theory / बिल गेट्स के सिद्धांत
� Bill Gates theory / बिल गेट्स के सिद्धांत
yakubraza |
12:41 pm |
0
टिप्पणियाँ
♥ ♥ बिल गेट्स के नियम ♥ ♥
Bill Gates theory
1) जीवन की तकलीफो मेँ समा जाओ..!
2) दुनिया को आपके काम से मतलब है. विचारो से नही..!!
3) आपको जीवन मेँ जो चाहिए उसको
दिनो और घण्टो
मेँ विभाजित (Divided) कर लो
और काम पर लग जाओ..!!
4) प्रयास (प्रयत्न) करना कोई शरम नही..!!
5) आपकी भुलो के लिए किसी को दोष देने के बजाऐ
उसका कारण
ढुंढो..!!
6) आपके माँ बाप आपका खर्च उठाते - उठाते थक गए
यह हकीकत जितना हो सके इतनी जल्दी समझ लो..!!
7) कोई वापस मिलता नही लेकिन नये मौके मिलते है..!!
8) जीवन पढाई जैसा है जो पास होते ही अगली कक्षा मेँ ले जाए
लेकिन यह समझ
लो कि इसमे तो एक भी छुटी नही
होती..!!
9) टीवी, फिल्मो और उपन्यास (नवलकथाओ) मेँ
दिखाये गये जीवन से कोई
प्रेरणा मत लेना..!!
10) सफलता के लिए लक्ष्य तय कीजिये
और लगातार उस काम पर लग जाओ..!!
11) आपको ना पसन्द व्यक्ति के साथ भी
आदर के साथ बात करनी पडेगी
क्या पता उसके
साथ भी काम करने के दिन आ जाये..!!
12) आप गरीब पैदा हुए
ईसमे आप का कोई दोष नही, लेकिन आप गरीबी की वजह से मरते हो
ईसमे आप का पुरा दोष है..!!
----------------------------------
अपना समय देने के लिए धन्यवाद.
-----------------------------------
Category:
Bill Gates theory / बिल गेट्स के सिद्धांत
इस पोस्ट के बारेमे कृपया अपनी महत्वपूर्ण राय दीजिये
0 टिप्पणियाँ