मैं पागल हूँ !
एक आदमी जीवन भर हारता रहा
लेकिन भिर भी वह प्रयास करता रहा –
लोगो ने उसे पागल कहा
एक आदमी ने कहा कि पानी को बोतल में बन्द करके बेचा जाए –
लोग हँसे उसे पागल कहा
एक आदमी उडने के बारे में सोचता है लोग हसते हैं –
असंभव, पागल कहीं का
एक आदमी पेट्रोल पंप पर काम करते हुए धनी होने का सपना देखता है –
उसे भी लोग पागल कहते हैं
इन लोगो में कुछ बाते कामन हैं
चाहे वो अम्बानी हो या लिंकन
या आइन्स्टीन
लोग उन्हे पहले पागल समझते हैं।
ये लोग अपनी धुन के पक्के थे।
इन्होने लोगों की परवाह नही की
ये सब लोग हमारे जैसे ही साधारण लोग थे
हम सब का जन्म सफल होने के लिए हुआ है।
साधारण लोगों को परेशानी, दुख व असफलता
अधिक मिलती है,
क्यो?
ताकि वो असाधारण बन सकें।
जीवन भर हारने के बाद लिंकन उम्र के आखरी पडा़व पर
अमेरिका के राष्ट्रपति बनें,
गाँधी जी साधारण वकील से राष्ट्रपिता कैसे बनें
ये हम सब जानते हैं,
विल्मा रूडोल्फ विकलांग थे,
फिरभी उन्होंने ओलंपिक में तीन स्वर्ण जीत इतिहास बनाया,
डॉक्टर अब्दुल कलाम जी को उनकी बहन ने कंगन बेच कर पढा़या,
आईन्स्टीन जन्म के समय मन्दबुद्धि थे,
आज दुनिया उन्हें सदी का वैज्ञानिक मानती है,
क्या इतने उदाहरण काफी नहीं,
क्या आप भी अपने आप को साधारण मानते है?
क्या आप भी परेशान हैं?
क्या आप का भी मजाक उडा़या जाता है?
यदि हाँ,
तो खुस हो जाइए
"हम सब का जन्म सफल होने के लिए हुआ है"
अधिकतर लोगों के सोचने का तरीका ये होता है जैसे-
मेरे पास वैसा घर नहीं जैसा मैं चाहता हूँ,
मेरे पास वैसी कार नहीं जैसी मै चाहता हूँ,
मेरे पास वैसी सेहत नहीं जैसा मै चाहता हूँ ,
वगैरह-वगैरह
हमारा अवचेतन दिमाग सही या गलत में फर्क नहीं जानता
यह हमें वही देता है जो हम इससे माँगते हैं।
अच्छा माँगेगे अच्छा मिलेगा बुरा मांगेंगे तो बुरा मिलेगा ।
हमारे सोचने का तरीका ऐसा होना चाहिए-
मेरे पास अच्छा घर है पर मैं चाहता हूँ और अच्छा हो जाए,
मेरे पास अच्छा काम है और यह और अच्छा हो सकता है,
मेरी सेहत अच्छी है और यह और अच्छी हो सकती है।
इस तरह सोंचे आप अवश्य सफल होगें।
हम सब का जन्म सफल होने के लिए हुआ है।
पानी को अगर निन्यान्वे डिग्री सेल्सियस तक
गर्म किया जाए
तो वह उबलने लगता है।
वह इतना गर्म हो जाता है कि
उससे हमारा हाथ झुलस सकता है।
परन्तु
फिर भी उसे भाप बनने के लिए
एक डिग्री सेल्सियस की और आवश्यक्ता होती है|
बिना उसके वह भाप नहीं बन सकता।
जब पानी भाप बन जाता है
तो उससे बडे़ से बडा़ इंजन ,
जहाज इत्यादि आसानी से खीचा जा सकता है।
हम जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफल होना चाहते हैं
तो हमें,
निन्यान्वे डिग्री सेल्सियस (कडी़ मेहनत) के अलावा
एक डिग्री सेल्सियस (प्रेरणा) की भी आवश्यक्ता होती है।
गाँधी जी अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित थे
उन्होंने अपने लक्ष्य को अपनी आँखो से कभी ओझल नही होने दिया।
इस तरह के कई उदाहरण आपके सामने होंगे ढूढ़ने की कोशिस तो करिए?
मेरा मानना है
हम सब का जन्म सफल होने के लिए हुआ है।
मै तब तक जुटा
रहूँगा
जब तक मै सफल ना
हो जाऊँ ।
मै इस संसार में
हारने के लिये नहीं आया हूँ ,
न ही मेरी दिल में
असफलता प्रवाहित हो रही है ।
मै कोई भेड़ नहीं
जिसे कोई गडिर्या हाँके।
मै एक शेर हूँ और
मै भेडो़ की झुँड की तरह
बात करने, चलने और सोने से
इंकार करता हूँ।
असफलता मेरा भाग्य
नहीं बन सकती।
मै तब तक जुटा रहूँगा
मै तब तक जुटा रहूँगा
जब तक मै सफल ना हो जाऊँ ।
एक बार एक मक्खी को कमरें में बन्द कर दिया गया ,
और कहा गया कि तुम्हें १२ घंटे में इसमें से बाहर निकलना है।
मक्खी बहुत ही आशावादी व उत्साहित थी,
वह दूर से उड़ती हुई आती है और दिवार से टकरा जाती है,
वह बार-बार ऐसा करती है हार नहीं मानती है
और अन्त में वीर गति को प्राप्त हो जाती है।
और अन्त में वीर गति को प्राप्त हो जाती है।
अब दूसरी मक्खी को यही कार्य दिया जाता है,
वह पहले ६ घंटे सोचती है फिर बगल में
एक छेद देखती है और उससे निकल जाती है।
एक छेद देखती है और उससे निकल जाती है।
केवल उत्साहित व
आशावादी होने से कुछ नहीं होता
सफल होने के लिये
आपके पास प्लान होना
चाहिये।
एक आदमी की कहानी.
जो पहले स्टोर कीपर बना
परन्तु असफल रहा
फिर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की ,
फिर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की ,
अफसोस असफल रहा
सेना में कप्तान बना
सेना में कप्तान बना
परन्तु निकाल दिया गया
उसने एक युवती से प्रेम किया
उसने एक युवती से प्रेम किया
पर सादी से पहले ही वह युवती टपक गई
कानून की पढा़ई की
कानून की पढा़ई की
और जबर्दस्त असफलता हासिल की
राजनीत में कदम रखा
राजनीत में कदम रखा
और आराम से दस बारह चुनाव हार गया
आप जानना चाहेंगे वह आदमी कौन था ?
आप जानना चाहेंगे वह आदमी कौन था ?
वह और कोई नहीं अमेरिका के महान राष्ट्रपति लिंकन ही थे।
हर काली रात के बाद सुहानी सुबह जरूर आती है।
क्यूंकि !!!
हम सब का जन्म सफल होने के लिए हुआ है।
--------------------------------------------------------------
Category: मैं पागल हूँ
0 टिप्पणियाँ