Home �
100% FAITH
� 100% भरोसा
yakubraza |
10:26 am |
0
टिप्पणियाँ
एक हवाई जहाज
आसमान की ऊंचाइयों में उड रहा था
कि अचानक अपना संतुलन खोकर इधर उधर लहराने लगा..
सभी यात्री अपनी मृत्यु को समीप जान डर के मारे चीखने चिल्लाने लगे,
सिवाय
एक बच्ची के जो मुस्कुराते हुए चुपचाप खिलोने से खेल रही थी....
कुछ देर बाद हवाई जहाज सकुशल, सुरक्षित उतरा
और यात्रियों ने राहत की साँस ली..
एक यात्री ने उत्सुकतावश उस बच्ची से पूछा-
"बेटा हम सभी डर के मारे काँप रहे थे पर तुमको डर नहीं लग रहा था..
ऐसा क्यों ?"
बच्ची ने जवाब दिया-
"क्योंकि इस एरोप्लेन के पायलट
हमारी ग्रेट अपलाइन हैं...
SO WE SHOULD KEEP 100% FAITH
ON MY BUSINESS
अपना समय देने के लिए धन्यवाद.
-------------------------------------------------------------
Category:
100% FAITH
इस पोस्ट के बारेमे कृपया अपनी महत्वपूर्ण राय दीजिये
0 टिप्पणियाँ