100% भरोसा

yakubraza | 10:26 am | 0 टिप्पणियाँ

 
एक  हवाई जहाज 
आसमान की ऊंचाइयों में उड रहा था 
कि अचानक अपना संतुलन खोकर इधर उधर लहराने लगा..

सभी यात्री अपनी मृत्यु को समीप जान डर के मारे चीखने चिल्लाने लगे, 
सिवाय एक बच्ची के जो मुस्कुराते हुए चुपचाप खिलोने से खेल रही थी....

कुछ देर बाद हवाई जहाज सकुशल, सुरक्षित उतरा 
और  यात्रियों ने राहत की साँस ली..

एक यात्री ने उत्सुकतावश उस बच्ची से पूछा- 
"बेटा हम सभी डर के मारे काँप रहे थे पर तुमको डर नहीं लग रहा था.. 
ऐसा क्यों ?"

बच्ची ने जवाब दिया-
"क्योंकि इस  एरोप्लेन  के पायलट 
हमारी ग्रेट अपलाइन  हैं...
SO WE SHOULD KEEP 100% FAITH 
ON MY BUSINESS
अपना समय देने के लिए धन्यवाद.
-------------------------------------------------------------

Category:

0 टिप्पणियाँ

इस पोस्ट के बारेमे कृपया अपनी महत्वपूर्ण राय दीजिये

अगली पोस्ट आपके इमेल पर

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner