ए सीक्रेट लेटर टू माईसेल्फ

yakubraza | 2:01 pm | 0 टिप्पणियाँ


ब्रूसली का नाम तो आपने सुना ही होगा।

एकबार उन्होंने खुद को एक पत्र

लिखा,

"ए सीक्रेट लेटर टू माईसेल्फ"।

उसमेंउन्होंने आने वाले दस वर्षों में अपनी इच्छाओं का

का ब्योरा दिया तथा लिखा कि आने वाले

दस वर्षों में वे दुनिया के सबसे लोकप्रिय अभिनेता बनेंगे।

इस पत्र को वे हमेशा अपने पास रखते थे।
1973 में

फिल्म "एंटर द ड्रैगन" रिलीज हुई और वह

सबसे ज्यादा पारिश्रमिक पानेवाले नायकों

की सूची में आ गये।
हालीवुड में इसपत्र को आज भी सभांल कर रखा गया है।


ये हुई इनकी बात 
अब सफल होने की बारी आपकी है
 
क्यों नहीं खुद को एक पत्र लिखा जाय ।
 
क्योंना हम कुछ नया करें ।
 
आप क्या पाना चाहते हैं उसकी
 
लिस्ट बनायें 
और रोज रात को सोने से पहले उसे
 
एक बार अवश्य पढे़ ।
----------------------------------------

Category:

0 टिप्पणियाँ

इस पोस्ट के बारेमे कृपया अपनी महत्वपूर्ण राय दीजिये

अगली पोस्ट आपके इमेल पर

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner