आगे बढ़ना है तो सपना देखो

yakubraza | 2:23 pm | 0 टिप्पणियाँ


एक सपना देखो, बड़ा सपना देखो । 

वह आपको रोमांचित रखेगा।

उसे साकार करने के लिए मोटिवेट करता रहेगा। 

छोटे-छोटे कदमों से आगे बढ़ो। 

एक दिन आप उस शिखर पर होंगे

 जो आपके लिए कभी असंभव जान पड़ता था। 
होता है, कि तमाम योग्यता और कुशलता के बावजूद 

कुछ स्टूडेंट्स हमेशा पीछे रह जाते हैं। 

वे अपने गोल को बेहतर और समय रहते हासिल नहीं कर पाते। 

इसका एक बड़ा कारण है मोटिवेशन का न होना। 

जो सफल होते हैं वे हमेशा मोटिवेट रहते हैं।

आज के टफ कॉम्पिटिशन के दौर में हर स्टूडेंट्स के लिए 

सभी तैयारियों के साथ उसका हरदम मोटिवेट रहना जरूरी है। 

यह बहुत बड़ा फैक्टर है किसी भी गोल को अचीव करने के लिए। 

क्या करें : 

मोटिवेट होने के लिए आपको 

पहले सोच के स्तर पर कुछ बदलाव करने होंगे 

और फिर उन बदलावों के आधार पर अपना एक्शन प्लान बनाना होगा।

1. यह जान लें कि आप किसी मकसद से जिंदगी के

और करियर के मैदान में उतरें हैं। 

एक सपना देखो, बड़ा सपना देखो । 

वह आपको हरदम रोमांचित रखेगा।

2. किसी भी बड़े मकसद को हासिल करने के लिए 

पहले अपने छोटे-छोटे मकसदों पर ध्यान केंद्रित करें। 

इन्हें हासिल करना ही बड़े मकसद 

हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ना है।

3. धीरे-धीरे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा ।

इससे आप सकारात्मक ढंग से सोचने के काबिल बनेंगे ।

4. भविष्य की कामयाबी को कल्पना में साकार करने की कोशिश करें। 

यह सिर्फ खयाली पुलाव पकाना नहीं, 

अपने लक्ष्यों को साकार रूप में देखने की गहरी इच्छा का होना है।

5. आपमें अपने लक्ष्यों को जमीनी स्तर पर 

सच कर दिखाने की तमन्ना पैदा होगी।

6. आपकी प्राथमिकता होना चाहिए 

अपने लक्ष्यों को हासिल करना। 

एक्शन प्लान इसी पर केंद्रित होना चाहिए।

7. छोटे-छोटे मकसदों को पूरा करें। 

छोटे कदमों से ही बड़ी दूरी नापी जा सकती है। 

---------------------------------------------------

Category:

0 टिप्पणियाँ

इस पोस्ट के बारेमे कृपया अपनी महत्वपूर्ण राय दीजिये

अगली पोस्ट आपके इमेल पर

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner